वाराणसी भेलूपुर थाना क्षेत्र में अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर बदमाशों ने विवाहिता से ढाई लाख के गहने उतरवा कर लेकर भागे


मिली जानकारी अनुसार रचना वाही पत्नी विजय कुमार वाही निवासी ब्रह्मानंद कालोनी भेलूपुरअपने पति के साथ मंदिर में दर्शन करने हेतु जा रही थी ब्रह्मानंद कॉलोनी मेन रोड पर निकलने पर दो व्यक्ति इनका स्कूटी रोके बोले हम क्राइम ब्रांच के अधिकारी हैं इधर लूट की घटनाएं बहुत बढ़ गई है इसलिए आप अपना सोने का कंगन व    चेन  निकालकर कागज में रख कर लीजिए नहीं तो लूट हो सकती है बदमाशों के झांसे में आकर उन्होंने अपने चारों कंगन व सोने की चेन एक कागज में लपेट दिया बदमाशों ने उसे डिक्की में अपने हाथ से रख दिया और कहा अब आप लोग जाइए जब यह लोग थोड़ा दूर आए तो इन्हे शक हुआ कि कहीं कागज में कुछ और न दे दिया हो जब इनकी खोला तो देखा उसमें केवल कांच की चूड़ियां थी रचना वाही की तहरीर पर भेलूपुर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ 420, 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है