जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में सोमवार की शाम रोवर्स रेंजर की पत्रिका अस्मिता का विमोचन हुआ। पत्रिका का विमोचन कुलपति प्रो0 डॉ0 राजाराम यादव, प्रो0 विलासराव तभाने, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, वित्त अधिकारी एम0के0 सिंह, परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण सिंह, प्रो0 बीबी तिवारी, डॉ0 मनोज मिश्र, डॉ0के0एस0 तोमर ने किया।
कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स के माध्यम से छात्रों में राष्ट्र सेवा, समाज सेवा एवं पर्यावरण के प्रति सजग प्रहरी की भांति सदैव तत्पर रहे। रेंजर के समन्वयक एवं पत्रिका के संपादक डॉ0 जगदेव ने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए निरंतर काम करते रहेंगे। यह पत्रिका हमें और बेहतर करने की ऊर्जा प्रदान करेगी। पत्रिका के संपादक मंडल में डॉ0 संजय कुमार सिंह, डॉ0 मनोज कुमार मिश्र, डॉ0 सफीउज्जमा, डॉ0 अमरजीत है । पत्रिका में रोवर रेंजर की गतिविधियां, विश्वविद्यालय का परिचय, उद्देश्य आदि का संकलन किया गया है।
रोवर्स रेंजर पत्रिका अस्मिता का हुआ विमोचन