मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन*
सभी खंड विकास अधिकारी सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत ध्यान दें 15 दिसंबर से पूर्व माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अतः आप लोग व्यापक प्रचार-प्रसार करके इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को चयनित करने का कार्य प्रत्येक दशा में 10 दिसंबर तक पूरा कर लें जिला समाज कल्याण अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे ।इस बार शादी का आयोजन जिला स्तर पर होगा ।प्रत्येक विकासखंड कम से कम 10 जोड़ों का चयन अवश्य करें। तथा तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी सभी जोड़ों के पात्रता की जांच करेगी और अपनी संस्तुति सहित जिला समाज कल्याण अधिकारी को 10 दिसंबर तक सूची उपलब्ध करा देगी। उप जिलाधिकारी अपने लेखपाल के माध्यम से भी इस तरह का प्रचार-प्रसार गांव में करा दें और उनके आवेदन एकत्रित कर पात्रता की जांच करके अपने तहसील के सभी विकास खंडों की सूची उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदार होंगे। माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के जिला स्तर पर आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी रहेंगे
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए जोड़ो का चयन 10दिसम्बर तक अवश्य कर ले-जिलाधिकारी