नयी दिल्ली,07 दिसंबर (एएनएस)। महिला सुरक्षा मुद्दे को लेकर राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर आज कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में शामिल तमाम लोगों की सिर्फ एक ही मांग है कि रेप मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई हो। इसी बीच पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास भी किया।
प्रदर्शनकारियों को रोके जाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल किया। जिसके चलते प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ गया और उन्होंने बैरिकेट को तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया। मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई भिड़ंत में कुछ लोग बेहोश भी हो गए।
महिला सुरक्षा को लेकर इंडिया गेट पर कैंडल मार्च, प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार