खेत में शौच से मना करने पर मारपीट कर किया घायल

 
तेजी बाजार(जौनपुर) महराजगंज थाना क्षेत्र के सराय भानी निवासी वृद्धा ने आलू के खेत में शौच करने से युवको को मना किया।जिससे भन्नाए युवकों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया।बचाने आए एक युवक को भी पिटाई किया। वृद्धा की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। 
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के सराय भानी निवासी श्यामा देवी शुक्रवार की शाम अपने खेत में आलू देखने गई थी। इसी दौरान दो युवक खेत में शौच करने जा रहे थे। जिनको मना किया तो वह दोनों उन पर टूट पड़े। शोरगुल सुनकर बचाने पहुंचे उनके भतीजे अजय विश्वकर्मा को भी मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज ले जाया गया।ऐसे में श्यामा देवी की तहरीर पर पुलिस ने शाहपुर नेवादा निवासी अपने मामा के घर रहने वाले अजय यादव तथा अनुज यादव के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।दोनों युवक बदलापुर थाना क्षेत्र के बनगांव के निवासी बताए जाते हैं।