जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ जनपद वासियों को सीए वी के संबंध में किया जागरूक

 


डीएम और cab/caa के संबंध में जनता को किया जागरूक संप्रदायिकता बा सामञ्जस्य  बनाए रखने में की अपील


 


पीलीभीत के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक दिक्षित द्वारा कस्बा बीसलपुर में भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण सील रहकर जनता के से सीधे जनसंवाद कर जनपद वासियों को सीए सीए वी से संबंध में जागरुक करते हुए ।


 


नागरिकता संशोधन2019 के बारे में पंपलेट द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कानून में सिर्फ नागरिकता देने के लिए है यह किसी की नागरिकता चुनने का अधिकार इस कानून में नहीं है भारत के अल्पसंख्यकों को विशेषकर मुसलमानों को cab/caa कोई भी हानि नहीं होगी सीएएसए देश के नागरिकों की नागरिकता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा यह कानून किसी भी भारतीय हिंदू या मुसलमान आदि को प्रभावित नहीं करेगा।


इस अधिनियम के तहत पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से आए हुए हिंदू ईसाई सिख पंथ पारसी जैन बौद्ध धर्म के लोगों को मानने वाले शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी जो 31 दिसंबर 2014 से पूर्व ही भारत में रह रहे हैं जो केवल इन 3 देशों से धार्मिक के आधार पर प्रताड़ित किए गए हो अभी तक भारती नागरिकनागरिकता लेने के लिए 11 साल भारत में रहना अनिवार्य था यह कानून केवल उन लोगों के लिए है जिन्होंने वर्षों में बाहर उत्पीड़न का सामना किया और उनके पास भारत आने के सिवा और कोई जगह नहीं है सभी जनपद वासियों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की दोनों उच्चाधिकारियों द्वारा अपील की गई