चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक वाहन चोर गिरफ्तार
अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों तथा पुरस्कार घोषित/वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय थाना मछलीशहर के नेतृत्व में उ.नि. भगवान यादव मय हमराह का. सुरेश चन्द के दिनांक 05.12.19 को कस्बा मछलीशहर के वरईपार चौराहा पर संन्दिग्ध व्यक्ति/वाहन के चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल HF DELUX वाहन नं. UP62AY0357 के साथ अभियुक्त 1.जमुना प्रसाद गौतम पुत्र रामसमुझ गौतम नि. अधकचा थाना मछलीशहर जौनपुर को वरईपार चौराहा मछलीशहर से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में मु.अ.स. 433/19 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भा.द.वि. पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. जमुना प्रसाद गौतम पुत्र रामसमुझ गौतम नि. अधकचा थाना मछलीशहर जौनपुर
बरामदगी का विवरण –
1. एक मोटरसाइकिल HF DELUX वाहन नं. UP62AY0357
गिरफ्तारी टीम –
1. उ.नि. भगवान यादव – थाना मछलीशहर जौनपुर
2.का. सुरेशचन्द्र – थाना मछलीशहर जौनपुर
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक वाहन चोर गिरफ्तार