योगी ने बटन दबाकर 1.16 अरब की योजनाओं का किया शुभारंभ


बस्‍ती, 21 नवंबर । सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बस्‍ती के मुंडेरवा में पेराई सत्र की शुरुआत के साथ ही बटन दबाकर 1.16 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ किया। इसी के साथ करीब दो दशक से बंद मिल में चीनी बनने का रास्‍ता साफ हो गया। बिजली का उत्पादन भी होने लगेगा। 


इस मौके पर सीएम ने कुल 20 परियोजनाओं का लोकार्पण और 29 का शिलान्‍यास किया। पेराई सत्र के शुभारंभ के लिए उन्‍होंने मिल के डोंगे की पूजा कर उसमें गन्‍ना डाला। मुंडेरवा में शहीद चौक पर लगी तीन किसानों की प्रतिमा पर पहुंचकर उन्‍हें श्रद़धांजलि दी। इन किसानों की 12 दिसंबर 2002 को आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा गोली चलाए जाने के चलते मौत हो गई थी। भाकियू के साथ ही क्षेत्रीय लोगों ने तीनों को शहीद का दर्जा दिया है।