वाराणसी
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम मे वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध *विशेष ध्वस्तिकरण अभियान* मे 05 स्थलों पर ध्वस्तिकरण की कार्यवाही संपादित की गयी।
*अवैध निर्माण पर ध्वस्तिकरण की कार्यवाही*
*वार्ड-सिकरौल*
1. दुलारे गुप्ता, गीता नगर, हुकुलगंज वार्ड-सिकरौल पर किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
*जोनल अधिकारी श्री परमानन्द यादव*
*अवर अभियंता श्री रामबली मिश्रा*
*वार्ड-शिवपुर*
1. श्री चन्दन सिंह के द्वारा मौजा-तरना चमाव, कोइराजपुर, वार्ड-शिवपुर पर किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
*जोनल अधिकारी श्री परमानन्द यादव*
*अवर अभियंता श्री धन्नीराम*
*वार्ड-सारनाथ*
1. श्री अवधेष सिंह द्वारा नक्की घाट, मौजा-हाल, पुल के पास वरूणा नदी के किनारे, वार्ड-सारनाथ लगभग 16.00मी × 15.00 मी में 5 फीट से ऊंची किये जा रहे वाउन्ड्री वाल के निर्माण को ध्वस्त किया गया।
*जोनल अधिकारी श्री परमानन्द यादव*
*अवर अभियंता श्री रामचंद्र*
*वार्ड-भेलूपुर*
1. भेलूपुर वार्ड में अस्सी चौराहा पर राष्ट्रीय सहारा की बिल्डिंग के बगल में किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण की दीवाल को ध्वस्त किया गया।
*अवर अभियंता श्री प्रमोद कुमार तिवारी*
*वार्ड-रामनगर*
1. श्री अशोक कुमार पुत्र महादेव, मौजा-बखरा, वार्ड-रामनगर पर बसाये जा रहे अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।
*जोनल अधिकारी श्री चंद्रभानु*
*अवर अभियंता श्री विनोद कुमार सिंह*
*अवैध निर्माण पर की गई सील कार्यवाही*
*वार्ड- भेलूपुर*
1. श्री नवीन कुमार सिंह पुत्र श्री राजवंश सिंह द्वारा भेलूपुर वार्ड में मकान नंबर बी -1/148 राम जानकी मंदिर के एक बगल में किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को सील किया गया ।
*अवर अभियंता श्री प्रमोद कुमार तिवारी*