जिस तरह से शपथ ली गई उस पर भी मुझे आपत्ति है. जिसके बाद स्पीकर ने कहा कि सदन के बाहर क्या हुआ उस पर बात नहीं करनी चाहिए. उसके बाद फडणवीस ने कहा कि मुझे संविधान पर बात करने का अधिकार है. अगर ऐसा नहीं है तो मुझे यहां बैठने की जरूरत नहीं है. जिस तरह से शपथ ली गई वह प्रिस्क्राइब्ड नहीं थी, जो शपथ ली गई वह संविधान के तहत नहीं ली गई. उसमें कई नाम लिए गए जो राज्यपाल द्वारा लिखी गई शपथ में नहीं थे.
प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक इसला लाइव टेलीकास्ट चल रहा है, आप अपने विधायकों को शांत करवाएं. माननीय राज्यपाल के आदेश से ही यह सत्र बुलाया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस प्वाइंट ऑफ ऑर्डर पेश कर रहे हैं.
देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं कि मैं नियम-कानून का पालन करने वाला व्यक्ति हूं.
उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्रियों का सदन में सबका परिचय करवाया.
सदन में हो रहा है हंगामा. विपक्ष द्वारा नारेबाजी की जा रही है. नारे लगाए जा रहे हैं कि दादागिरी नहीं चलेगी... नहीं चलेगी.. नहीं चलेगी