टेराकोटा कलाकृतियां बेहतर बनाया जाए- सीडीओ

टेराकोटा कलाकृतियां बेहतर बनाया जाए- सीडीओ


 


गोरखपुर।  जिलाधिकारी सभागार में  सीडीओ अनुज कुमार की अध्यक्षता में  डिप्टी कमिश्नर उद्योग  आर के शर्मा  पूर्व डिप्टी कमिश्नर उद्योग व  नेम्स के प्रोपराइटर विनोद शर्मा के साथ बैठक कर सीडीओ अनुज कुमार ने कहा कि गोरखपुर जनपद का टेराकोटा प्रदेश ही नहीं देश के कोने कोने व विदेशों में भी विख्यात है लेकिन ऐसे उपकरण भी बनाए जाएं जैसे हाथी घोड़ा और अन्य खिलौनों के साथ साथ  अन्य उपकरण उपयोग में लिया  जा सके बनाया जाये इस तरह के टेराकोटा उपकरण बनाया जाए टेराकोटा हस्‍तनिर्मित कलाकृतियां  गोरखपुर शहर से सटे औरंगाबाद गांव में मिट्टी से बनी इन कलाकृतियों ने पूरे दुनिया में धूम मचा रखी है। विदेशी लोग जब भी यहां आते हैं तो औरंगाबाद गांव में जाना नहीं भूूलते हैं। गोरखपुर का यह एक जिला एक उत्‍पाद में आता है। इसलिए टेराकोटा को सीएम योगी प्रमुखता के साथ बढ़ावा दे रहे हैं।