बुलन्दशहर........................
स्वाट व थाना स्याना पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के 04 अंतर्जनपदीय सदस्यों को 15 कुण्टल विद्युत तार(कीमत करीब 10 लाख), अवैध असलाह, कारतूस, 01 पिकअप गाडी व तार कांटने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया।
-------------------------------------------------------
अवगत कराना है कि दिनांक 17/18.11.19 की रात्रि में स्वाट व थाना स्याना पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को लोहे के पुल कस्बा स्याना से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-
1- हरिओम उर्फ पुरूषोत्तम पुत्र लेखराज निवासी नंगला आलमपुर थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर।
2- सुन्दर उर्फ सुरेन्द्र पुत्र चन्दी सिंह निवासी नंगला आलमपुर थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर।
3- इस्लाम पुत्र साबुद्दीन निवासी ग्राम सुनाई थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर।
4- परमाल पुत्र सुमेर सिंह निवासी ग्राम कुरावस थाना अम्भा जनपद मुरैना (मध्य प्रदेश)
हाल पता- म0न0-223ए, गली न0-06 राजा राम का किराये का मकान, ज्वाला नगर, शादरा (दिल्ली)।
बरामदगी का विवरण-
1- 01 अशोक लेलैंड पिकअप गाड़ी नं0- यूपी-14डीटी-7599
2- 03 तमंचें 315 बोर मय 07 जिन्दा कारतूस
3- 15 कुण्डल चोरी किया गया विद्युत तार
4- तार काटने के उपकरण, 02 रस्सी के बन्डल
गिरफ्तार अभियुक्त सुन्दर ऊर्फ सुरेन्द्र एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसको थाना खानपुर पर पंजीकृत एक अभियोग में आजीवन कारावास व अर्थदण्ड की सजा हो चुकी है तथा मा0 उच्च न्यायालय से जमानत पर आया हुआ था। अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्याना पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
स्वाट व थाना स्याना पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से बड़ी कार्यवाही ,तार चोरी करने वाले गिरोह के चार चोरों को दबोचा