SP ने गुलदस्ता देने वालों का होश किया गुल कहा-अपराधी से नहीं लेता बुके


मिर्जापुर, ।-सलिल पांडेय । अयोध्याप्रकरण सहित अल्पसंख्यकों के बारावफात जुलूस को लेकर पिछले हफ्ते प्रदेश से लेकर जिले स्तर तक के प्रशासनिक अधिकारी चौकन्ने थे । उक्त अवसर पर जिले और मंडल में भी DM, SP, कमिश्नर और DIG फूंक फूंक कर कदम उठा रहे थे ।


बधाई दीजिएगा
-- 
पिछले साल बारावफ़ात जुलूस में उपद्रव के चलते इस बार जुलूस के एक दिन पूर्व कटरा कोतवाली में एक बैठक हुई थी जिसमें DM श्री सुशील कुमार पटेल तथा SP डॉ धर्मजीत सिंह ने कहा था कि जुलुस की हिफाजत में प्रशासन जी-जान लगा दे रहा है । जुलूस अच्छे ढंग से निकल जाए तो लोग प्रशासन को जरूर बधाई दें ।


बधाइयों का सिलसिला
---
गत रविवार को शानदार जुलूस के बाद हर वर्गों की ओर से बधाई का क्रम चल रहा है । इसी क्रम में शुक्रवार को अल्पसंख्यक समुदाय का 3-4 लोगों का एक गुट भारी भरकम गुलदस्ता लेकर SP डॉ सिंह के दफ्तर पहुंचा । ज्योंहि वह आगे बढ़ा डॉ सिंह ने गुलदस्ता लेने से इसलिए इनकार किया कि नेतृत्व करने वाले पर पिछले साल के उपद्रव में शामिल होने का आरोप है ।


मुख्यधारा में आएं
-- 
डॉ सिंह ने सम्बंधित व्यक्ति से कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट आईबी तक में आपका नाम है । इसलिए मैं गुलदस्ता नहीं ले सकता । डॉ सिंह ने यह कहा कि अब से अपराध में आरोपित लोग मुख्यधारा में आकर समाज में अमन-चैन कायम करें ।
-