सेना भर्ती परीक्षाःइन तारीखों पर ध्यान दें,नहीं तो बेकार जाएगी मेहनत


     छावनी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में जारी सेना भर्ती परीक्षा देव दीपावली के आयोजन के कारण 11, 12 व 13 नवंबर को स्थगित रहेगी। 14 नवंबर से भर्ती प्रक्रिया फिर शुरू होगी जो 21 नवंबर तक चलेगी।
      भर्ती परीक्षा में शनिवार को 1600 मीटर की दौड़ में भाग लेने वाले 4824 अभ्यर्थियों में से 336 सफल रहे। मिर्जापुर जिले की लालगंज व मड़िहान और देवरिया जिले की देवरिया, बरहज व रुद्रपुर तहसील के अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
      छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में जारी सेना भर्ती परीक्षा के नौंवे दिन की दौड़ के लिए शुक्रवार की देर शाम तक अभ्यर्थी एकत्र हो गए थे। भर्ती में शामिल होने के लिए 7037 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण आया था, इनमें से 2213 अनुपस्थित रहे।