गोरखपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश शाखा गोरखपुर द्वारा नगर निगम पार्क से मशाल जुलूस निकाला गया। राज्य कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना बहाली सहित अन्य 17 सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं जिसको लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस नगर निगम पार्क से होते हुए गोलघर चेतना चौराहा से होकर जिला अधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुआ। मशाल जुलूस में विभिन्न विभागों के राज्य कर्मचारी शामिल हुए।
पुरानी पेंशन योजना बहाली सहित अन्य 17 सूत्रीय मांग को लेकर राज्य कर्मचारियों ने नगर निगम से निकला मशाल जुलूस