*प्रतापगढ़*। सोशल मीडिया पर कोई अफवाह न फैला पाए इसके लिए जिले में पुलिस 65 फेसबुक प्रोफाइल, 29 व्हाट्सएप ग्रुप व ट्विटर की निगरानी कर रही है।
अयोध्या मामले में फैसला आने के पहले ही बेल्हा पुलिस ने जिले के 56 कट्टरपंथियों के मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगा दिए थे। शुक्रवार शाम खबर आई कि शनिवार को फैसला आ जाएगा तो पुलिस ने अपनी निगरानी का दायरा बढ़ा दिया।
जिले की संदिग्ध 65 फेसबुक प्रोफाइल, 29 व्हाट्सएप ग्रुप व ट्विटर की क्राइम ब्रांच निगरानी करने लगी। इसी बीच शुक्रवार रात ट्विटर पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी आई तो क्राइम ब्रांच ने टिप्पणी करने वाले आरोपित को सांगीपुर में पकड़कर एएसपी पश्चिमी की टीम को सौंप दिया। एएसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी ने बताया आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।