पति ने पत्नी की रॉड से मारकर की हत्या, फिर ट्रक के आगे कूदकर दी जान

 


कानपुर. कानपुर (Kanpur) देहात में एक हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें हत्यारे पति (husband) ने पत्नी (wife) की हत्या करने के बाद ट्रक के आगे कूद कर जान दे दी. पति ने अपने दो बच्चों को लोहे की रॉड से पीट कर घायल कर दिया.


जानकारी के अनुसार कानपुर देहात में भोगनीपुद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुखरायां में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने अपनी पत्नी व बच्चों पर आधी रात में जानलेवा हमला किया है. युवक ने लोहे की रॉड मारकर पत्नी रश्मि का सिर फोड़ दिया. शोर सुनकर जब बच्चे पहुंचे तो उन पर भी रॉड से हमला कर दिया. इसमें बच्चे घायल हो गये और पत्नी रश्मि का मौत हो गई. इसके बाद युवक ने ट्रक के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. दोनों मासूमों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है....