पुणे, 30 नवंबर (एएनएस) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान ने ''छद्म'' युद्ध छेड़ रखा है क्योंकि उसे अहसास हो चुका है कि वह ''परम्परागत'' युद्ध नहीं जीत सकता।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जो ''छद्म'' युद्ध का रास्ता अख्तियार किया है, वह एक दिन उसकी हार की वजह बनेगा।
सिंह पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 137वें कोर्स की पासिंग आउट परेड में बोल रहे थे।