*तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम*
गोरखपुर। संभागीय परिवहन विभाग (आरटीओ) तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यालय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । जिसमें कलाकारों ने नाटक के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी कार्यक्रम की अध्यक्षता आरटीओ भीमसेन सिंह और संचालन आरसीएम ने किया । कार्यक्रम के दौरान आरटीओ भीमसेन सिंह ने कहा कि गाड़ी चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें गाड़ी चलाते समय नशीले पदार्थों का सेवन ना करें गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें। कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ प्रशासन श्यामलाल एआरटीओ प्रवर्तन एस पी श्रीवास्तव आर आई समेत विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।