नुक्कड़ नाटक कर लोगों को सड़क सुरक्षा के लिये किया गया जागरूक


 जौनपुर। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन रोडवेज तिराहा व टीडी कालेज के निकट किया गया जिसमें सलमान शेख फ्रेंड ग्रुप ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को जागरूक किया। उक्त अवसर पर बोलते हुये यातायात उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सभी नागरिकों से यह अपील है कि दो पहिया वाहन में हेलमेट लगाकर चलायें एवं कार में सीट बेल्ट अवश्य लगायें। शराब का सेवन गाड़ी चलाते समय एकदम न करें एवं यातायात नियमों का पालन करें। बच्चों को गाड़ी चलाने कत्तई न दें। डीएल अवश्य अपने पास रखें एवं समाजसेवी एएम डेजी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने से दुर्घटना में व्यक्ति की जान ही नहीं जाती, बल्कि उसका परिवार भी प्रवाहित होता है। यदि वह बच गया तो जीवन भर शारीरिक अक्षमता का शिकार हो जाता है। इसीलिये यातायात नियमों का पालन करें और अपने सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। अन्त में अध्यक्षता कर रहे यातायात उपनिरीक्षक विनोद सिंह एवं शेख नुरूल हसन मेमोरियल सोसायटी द्वारा नुक्कड़ नाटक टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिवबदन यादव, विपिन सिंह, हरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र तिवारी सहित नुक्कड़ नाटक टीम के चांद, सत्यम, अभिषे, शारिक, कन्हैया, हस्सू, शादाब सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


विनोद कुमार सिंह
टी.एस.आई.