मुसहरों को आवास, शौचालय दे, बस्ती में हैण्डपम्प तथा इण्टरलाकिंग कराये-मुख्य विकास अधिकारी

किसी भी प्रकार की कमीशन खोरी नहीं चलेगी -जिलाधिकारी - 
किसी भी प्रकार की कमीशन खोरी नहीं चलेगी -जिलाधिकारी
विकास अधिकारियो को निर्देश 
गांव में खड़ंजा, शौचालयों की स्थिति सही कराये – 
[जौनपुर] किसी भी प्रकार की कमीशन खोरी नहीं चलेगी जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जिले के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत सचिव के साथ बैठक की।जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान गांव में खड़ंजा, शौचालयों की स्थिति सही नहीं है, जिसको तत्काल ठीक कराएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में जांच चल रही है उसकी सूची बना ले, उन गांव में टीम भेज कर मामलों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि जो भी पैसा आवंटित किया जा रहा है उसका सही से उपयोग करें। किसी भी प्रकार की कमीशन खोरी एवं भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर तक विद्यालयों का कायाकल्प हो जाना चाहिए तथा विद्यालय के कायाकल्प में प्रयोग की जाने वाली सामग्री उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में अब खड़ंजा नहीं लगाया जाएगा।


खड़न्जा की जगह सीमेंटेड एवं इंटर इंटरलॉकिंग सड़कें बनायी जाएंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत सचिव सभी किसानों एवं ग्राम प्रधानों को बता दें की पराली जलाए जाने पर जुर्माना एवं कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान गांव में भ्रमण कर देखें कि कोई पराली नहीं जला रहा है। धान की कटाई कंबाइंड मशीन से नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने 10 दिनों का ग्राम पंचायतवार रोस्टर बनाने का निर्देश दिया जिसमें गांव में शिविर लगाकर वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, शादी अनुदान, किसान सम्मान निधि, आवास, शौचालय कैम्प में डाक्टर, एएनएम, लेखपाल, पंचायत सचिव, आशा, आगनबाडी, रोजगार सेवक और किसान सेवक मौजूद रहे तथा इस अवसर पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा टीकाकरण भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि ओडीएफ प्लस की सूची ले जाकर गांवों में चस्पा कर दे तथा जिन लोगो का को भेजी गयी है उनका नाम कैम्प में पढकर सुनाये।
ट्रक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 02 मोबाइल व 1300 रुपये नकद बरामद-
उन्होंने ने सभी बीडीओ एवं सचिव को निर्देश दिया कि सभी बीडीओ और सचिव के मोबाइल में आवास के पात्रों की सूची होनी चाहिए। अगर अपात्रों का नाम सूची में है तो उसे हटा दे तथा छुटे हुए पात्रों का नाम जोडे़। पंचायत घरो की सफाई करे वहा पर पंचायत सचिव, लेखपाल तथा प्रधान बैठे। 15 दिन के अन्दर पंचायत सचिव, लेखपाल तथा प्रधान का नाम मोबाइल नम्बर लिखवाये। गौशालाओं में जानवारों को जाडे से बचाने का प्रबन्ध कर ले। कोई भी गोवंश बाहर घूमता न मिले। सभी एडीओ पंचायत तथा बीडीओ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं आईजीआरएस की शिकायते नियमित देखे तथा उसका निस्तारण करें। शिकायतो को डिफाल्ट न होने दे। शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करे, फर्जी रिपोर्ट न लगाये।
मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने बताया कि तालाब खोदने का कार्य जनपद में अभी तक 60 प्रतिशत ही हुआ। नवम्बर के अन्त तक तालाब खुदाई का कार्य पूर्ण करें। मुसहरों को आवास, शौचालय दे, बस्ती में हैण्डपम्प तथा इण्टरलाकिंग कराये। मनरेगा के कार्य में फर्जी मस्टर रोल न भरे। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदान विकसित करें। मनरेगा पार्क विकसित कराये।


   मनरेगा में मानव दिवस सृजन का लक्ष्य पूरा करे। मिशन अन्त्योदय में सत्यापन कर अपलोड करने का कार्य शीघ्र पूर्ण करे। शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कराये। गावों को पालीथीन मुक्त बनाये, गांवो में नियमित साफ-सफाई कराये।


   प्रत्येक गांव में फागिंग मशीन दवा छिड़काव वाली एन्टी लावा स्प्रिे मशीन खरीद ले तथा सफाईकर्मी से गावों में एन्टीलार्वा की दवा का छिड़काव तथा फागिंग कराये।बैठक में जिला विकास अधिकारी दयाराम, डीपीआरओ अनिल, डीएसटीओ रामदरश यादव, समस्त बीडीओ तथा पंचायत सचिव उपस्थित रहे।