मुख्यमंत्री के सामने खुल गयी पीलीभीत पुलिस की पोल पट्टी,Cm योगी ने पीड़ित की तकलीफ जानने के लिए उसे मंच से बुलाया

 


*पीलीभीत:-* पीड़ित को मुख्यमंत्री से मिलने के लिये पुलिस ने रोका , डराया, CM योगी ने मंच से पीड़ित और पुलिस की नोकझोंक देखी- 


मंच से नाराज होकर सीएम ने पुलिस से कहा पीड़ित को आने दो उसकी कोई परेशानी है. पीड़ित का आरोप मासूम बच्ची का अपहरण कर की हत्या, पुलिस ने नहीं कि कार्रवाई. हत्याकर 75 किमी दूर मिला मासूम का शव, पुलिस ने नही की कोई कार्रवाई...


सीएम ने अधिकारियों के कसे पेंच, पीड़ित की शिकायत के 24 घण्टे में निस्तारण के आदेश... जब, कप्तान पीलीभीत अभिषेक दीक्षित का डेप्यूटेशन पर UP आने के बाद पहला  जिला है पीलीभीत...