मवेशियों की गाड़ी से वसूली कर रहे दोनो सिपाही निलंबित

☀फ़तेहपुर 


एसपी प्रशांत वर्मा के सख्त निर्देशों के बावजूद पुलिसकर्मियों की कार्यशैली में कोई खास सुधार नहीं आ रहा है। पुलिस कर्मी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और रोड वसूली जैसे घृणित कार्य को अंजाम देकर खाकी को दागदार कर रहे हैं।
    बता दें कि मलवा थाना व कस्बा क्षेत्र में एक अंडे की दुकान के सामने कोबरा बाइक में सवार दो पुलिसकर्मियों द्वारा मवेशियों की गाड़ी से अवैध वसूली की जा रही थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जबकि जिले में आए नए एसपी प्रशांत वर्मा ने  मातहतों को कार्यशैली सुधारने के सख्त निर्देश दिए थे। बावजूद खाकी के मुलाजिमों की कार्यशैली में कोई खास सुधार नहीं आ रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एसपी प्रशांत वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि मलवां थाने में तैनात दोनों सिपाहियों मुकेश कुमार व अंशू सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।☀