स्वाट/सर्विलांस टीम व लालगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर प्रान्तीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चोरी के 54 लाख कीमत के तार मय ट्रक के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार-
जनपद में घटित चोरी की घटनाओं के अनावरण के क्रम में स्वाट/सर्विलांस टीम व लालगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर प्रान्तीय चोर गिरोह का पर्दाफाश व चोरी के 54 लाख कीमत के तार के साथ मय ट्रक के 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। ज्ञातव्य है कि दिनांक दिनांक 02.11.2019 को रात्रि में थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उसका बसेड़ा से पावर ग्रिड कारपोरेशन लिमिडेट भारत सरकार के निमित्त निर्माण कार्य हेतु कल्पतरु पावर ट्रान्समिशन लिमिटेड द्वारा विन्ध्यांचल वाराणासी विद्युत ट्रान्समिशन लाइन निर्माण कार्य हेतु 15 ड्रम 765 के0वी0 डीसी एल्युमिनियम कंडक्टर तार रखा गया था को अज्ञात चोरो द्वारा चुरा लिया गया था। जिसके संबंध में थाना लालगंज पर सुबोतो पाल प्रबधंक कल्पतरु पावर ट्रान्समिशन लिमिटेड द्वारा मु0अ0स0-231/19 धारा 379 भा0द0वि0 का अभियोग बनाम अज्ञात अभियुक्तो के पंजीकृत कराया गया जिस पर स्वाट/ सर्विलांस व थाना लालगंज की संयुक्त टीम माल मुल्जिम की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु गठित की गयी, सर्विलांस व मुखबीरी तंत्र की सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ की इस घटना में उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान के मुल्जिम शामिल है और चुराया गया तार दिल्ली मे छुपा कर ऱखा गया है, जिस पर तत्काल टीम को दिल्ली रवाना किया गया, करीब एक सप्ताह के कठिन प्रयास के बाद ट्रेस कर खेड़ा कला नई दिल्ली से 02 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये जिनके निशादेही पर अंबिका मेटल कंपनी के गोदाम से 02 ट्रक का 09 बंडल तार कीमती 54 लाख रुपये बरामद किया गया तथा नियमानुसार उन्हे यहाँ विधिक कार्यवाही हेतु लाया गया शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी व धरपकड़ हेतु लगी टीम स्वाट व थाना लालगंज की टीम द्वारा वाछिंत अभियुक्त बबलु पटेल व जवाहर पंडा को घटना में इस्तेमाल 12 चक्का ट्रक UP 70 ET 7291 सहित मध्य प्रदेश से मीरजापुर की तरफ आते समय लालगंज के पास से गिरफ्तार किया गया।
*विशेष विवरण मजीद पूछताछ अभियुक्तगणः-*
पकड़े गये अभियुक्तों व अन्य श्रोतो से प्राप्त सूचना अनुसार राजेश कुमार,रुकमुदीन,बबलु पटेल ,जवाहरलाल पंड़ा ,शौकत अली, नेतराम, महादेव, गोवर्धन, नरेन्द्र कुमार आदि घटना में शामिल रहे है। इस घटना का सरगना दिल्ली निवासी नेतराम व फतेहपुर/ कौशाम्बी निवासी गोवर्धन मल्लाह व नरेन्द्र है, जिन्होने घटना में सभी लोगो के साथ प्लानिंग करके ट्रक व क्रेन की व्यवस्था कर पहले फतेहपुर व प्रयागराज मे इकठ्ठा होकर योजना बनाकर दिनांक 02/03.11.2019 को रात्रि समय 23.00 से 02.00 बजे हाइड्रा से 15 ड्रम हाइटेशन बिजली का तार तीन ट्रको से ग्राम उसका बसेरा लालगंज से चोरी कर रात मे ही लेकर दिल्ली के गोदाम में बेचने के लिए छिपाकर रखे थे
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
नई दिल्ली से गिरफ्तार
1-राजेश कुमार गुप्ता उर्फ मानू पुत्र रमेश चन्द्र गुप्ता निवासी एल-02/6ए/16 शास्त्री नगर थाना सराय मोहल्ला नई दिल्ली।
2-रुकमुदीन पुत्र जुम्मा खान निवासी गोठड़ा थाना खेड़ली जनपद अलवर राजस्थान ।
लालगंज मीरजापुर के पास से गिरफ्तार
3-बबलु पटेल पुत्र भुख्खन पटेल निवासी बड़की सवरई अन्तु का पुरवां थाना कड़े धाम जिला कौशाम्बी ।
4-जवाहरलाल पंड़ा पुत्र संगमलाल निवासी सवरगी बुजुर्ग थाना कड़ेधाम (सैनी) जिला कौशाम्बी।
*विवरण बरामदगीः-*
1- चोरी के 09 ड्रम एलुमिनियम हाई टेन्शन तार किमती 54 लाख रुपये
2- घटना मे प्रयुक्त 01 अदद 12 चक्का ट्रक UP 70 ET 7291
*गिरफ्तारी का स्थान/समयः-*
खेड़ा कला नई दिल्ली दिनांक 21.11.2019 समय 16.00 बजे
लालगंज मध्य प्रदेश रोड़ के पास से दिनांक 22.11.2019 समय 13.00 बजे
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-*
*स्वाट/सर्विलांस टीम*
1-उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा, प्रभारी स्वाट टीम मीरजापुर।
2-उ0नि0 धनन्जय पाण्डेय, प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय मीरजापुर।
3-का0 विरेन्दर सरोज स्वाट टीम मीरजापुर।
4-का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम मीरजापुर।
5-का0 रविसेन स्वाट टीम मीरजापुर।
6-का0 राजेश यादव स्वाट टीम मीरजापुर।
7-का0 राज सिंह राणा स्वाट टीम मीरजापुर।
8-का0भुपेन्द्र सिंह स्वाट टीम मीरजापुर।
9-का0 धर्मवीर यादव स्वाट टीम मीरजापुर।
10-का0 संदीप राय स्वाट टीम मीरजापुर।
11-का0 मनीष चौबे स्वाट टीम मीरजापुर।
12-का0 अजय यादव सर्विलांस सेल मीरजापुर।
13-का0 नितीन सिंह सर्विलांस सेल मीरजापुर।
14-का0चा0 भुपेन्द्र यादव स्वाट टीम मीरजापुर।
*थाना लालगंज पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी थाना लालगंज मीरजापुर।
2-व0उ0नि0 रामेश्वर नाथ यादव थाना लालगंज मीरजापुर ।
3-का0 प्रेम प्रकाश पटेल थाना लालगंज मीरजापुर।
4-का0 मुलायम यादव थाना लालगंज मीरजापुर।
5-का0 रामदुलार यादव थाना लालगंज मीरजापुर।
6-का0 मनीष कुमार थाना लालगंज मीरजापुर।
7-का0 अमित कुमार थाना लालगंज मीरजापुर।
*नोट- उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 15000 रू0/नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।*