कुश्ती दंगल में अभिनेता गोविंदा ने ठोंकी ताल, अंतरराष्ट्रीय पहलवान भी ले रहे हिस्सा

  पत्नी सुनीता संघ अभिनेता गोविंदा ने कुश्ती में किया शिरकत   
वाराणसी | बड़ागांव ब्लाक के  अकोढ़ा गांव निवासी स्व. गोपाल सिंह की स्मृति में जे एंड वी इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा दो दिवसीय विशाल दंगल व घोड़ा दौड़ का शुभारंभ किया जा रहा है । दंगल का उद्घाटन स्टाम्प एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गोपाल नंदी ने किया वहीं यह दंगल 23 और 24 नवंबर को कोइलार हनुमान मंदिर पर आयोजित हो रहा है । इसमें देश के कई नामी पहलवान सहित फिल्म स्टार गोविंदा, अभिनेता राजपाल यादव, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल सहित उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी शामिल होने पहुंच रहे हैं । आयोजन में शनिवार को अभिनेता गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता के साथ कुश्ती में शिरकत किया, दंगल में पहुंचे गोविंदा ने ताल ठोंकी और लोगाें संग सेल्‍फी भी खिंचवाई । वहीं रविवार को फ‍िल्‍म अभिनेता राजपाल यादव भी मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम के दूसरे दिन घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता होगी इसमें विजेता घुड़सवार को प्रथम पुरस्कार में बाईक और नगद धनराशि दी जाएगी । कार्यक्रम के आयोजक व ग्राम प्रधान शरद सिंह भीम ने बताया कि सबसे बड़ी कुश्ती 10 लाख रुपये तक की होगी । खेल के समापन के  बाद रविवार को गरीबों में कंबल व साड़ी का वितरण भी किया जाएगा । शुक्रवार की दोपहर अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता वाराणसी पहुंचीं । बनारस आने के बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया । इसके साथ ही अन्नपूर्णा मंदिर, कालभैरव, संकटमोचन में भी विधि विधान से पूजा की। गोविंदा की पत्नी सुनीता ने बताया मुझे काशी विश्वनाथ मंदिर में कुछ पूजा करवानी थी इसलिए एक दिन पहले बनारस आई हूं । यहां आकर काफी शांति मिलती है । बाबा के दरबार में रुद्राभिषेक किया । शनिवार को कुश्ती दंगल में पति के साथ शामिल होना है । इस दौरान अगर समय मिला तो उनके साथ भी दर्शन को आना होगा। सुनीता बनारस में शुक्रवार को थोड़ा घूमीं भीं और उन्होंने नदेसर पर बनारसी चाट का भी स्वाद चखा ।