क्राइम ब्रांच की टीम ने आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक बोत्रे रोहन प्रमोद की सप्रेम विदाई

 


गोरखपुर।  फर्जी शस्त्र लाइसेंस व फर्जी शिक्षक नियुक्ति मामले पर कार्रवाई को लेकर चर्चा में रहने वाले आईपीएस बोत्रे रोहन प्रमोद की क्राइम ब्रांच की टीम ने क्षेत्राधिकारी क्राइम प्रवीण कुमार सिंह की नेतृत्व में उन्हें सप्रेम विदाई दी । तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी ने ना केवल अपराधियों पर नकेल कसी बल्कि उन्होंने पुलिस का अपराधियों में भय भी पैदा किया। उन्हें एसआईटी का प्रभारी भी बनाए गया । जो फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले को गभीरता से देख रहे थे । इस बड़े खुलासे में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले उन्होंने अब तक 26 लोगों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया और सिद्धर्थनगर के फर्जी शिक्षक नियुक्ति के मामले में बाबू और शिक्षक को जेल भेजने का भी काम किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने उन्हें क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज व क्षेत्राधिकारी कैंट का चार्ज  भी दिया।