बेतिया. बिहार के बेतिया (Betiya) में अपराधियों ने कहर बरपाते हुए एक व्यवसायी (Business Person) के कर्मचारी को दिनदहाड़े गोली मार दी. इस दौरान लुटेरों ने उसके पास से 15 लाख रुपए भी लूट (Loot) लिए और आराम से चलते बने. घटना बेतिया के पावर हाउस चौक की है.
पैसे छीनने के दौरान बनाया निशाना
जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने पहले व्यवसायी के कर्मचारी से से पैसा छीनने की कोशिश की और इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घायल शख्स की पहचान राहुल कुमार वर्मा के तौर पर हुई है जो शहर के पुरानी गुदरी मोहल्ले का रहने वाला है. सोमवार की सुबह वो शहर के बड़े व्यवसायी और छोटा रमना के तेल-रिफाइन व्यवसायी प्रदीप कुमार का पंद्रह लाख रुपया लेकर बैंक में जमा कराने गया था. इसी दौरान अपराधियों ने लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया....