वाराणसी | जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट के जर्जर भवनों और खस्ताहाल रिकॉर्ड रुमो के अंदर जाकर ऊपर चढ़ कर स्थिति देखी, उन्हें रिकार्ड रखने हेतु पर्याप्त जगह न ह़ोने की जानकारी दी गई । चन्दौली जिले के रिकॉर्ड भी रखे होने से जगह की कमी पड़ रही है । जिसे सम्बंधित जिले को भेजने की व्यवस्था किये जाने की बात कही गई । कलेक्ट्रेट में वकीलों द्वारा पानी तथा शौचालय की व्यवस्था न होने की जानकारी पर जिलाधिकारी ने जल्द ही व्यवस्था कराने के लिए आश्वस्त किया । नजारत स्थित जन्म-मृत्यु अभिलेखों के व्यवस्थित ढंग से रखे जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जेआरके देवेन्द्र शर्मा व अन्य आजम खान, मोहन यादव, मीरा यादव को शाबाशी दी ।
नजारत भवन के समस्त पटलों, राजस्व रिकार्ड रुम, अभिलेखागार, जन्म मृत्यु अभिलेख रिकॉर्ड रुम, समस्त एडीएम कार्यालय व कोर्ट रुम, समस्त एसीएम कार्यालय व कोर्ट आदि भवनों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान नजारत में ऊपर लगे वाटर कूलर के आसपास फैले हुए पानी को देख कर ठीक कराने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि जर्जर भवनो की जगह प्रस्तावित भवन निर्माण, नये भवनो के प्रस्ताव तैयार किये जायेंगे ।