जौनपुर: सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल,कई पुलिसकर्मी घायल


जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के शाखा पश्चिम गांव में स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो ड्राइवर को बंधक बनाकर सड़क पर शव रखकर जाम लगाए थे।
     जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल होने की भी सूचना है। 
   पुलिस ने हवाई फायरिंग करते हुए अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। 
   इसके बाद भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। 
  पुलिस ने ड्राइवर को भी ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। 
  ग्रामीणों ने कई वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।