जहरीली गैस की चपेट में आकर दो श्रमिकों की मौत


उन्नाव (उत्तर प्रदेश),  शहर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी स्थित फैक्टरी में गुरुवार को सेफ्टी टैंक के पास काम करते समय दो श्रमिकों की जहरीली गैस की चपेट में आकर मौत हो गयी।


कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि किंग्स इंटरनेशनल टेनरी में कार्यरत माखी थाना क्षेत्र के गांव पवई निवासी अनिल रावत व अजगैन थाना क्षेत्र के दौलतखेड़ा निवासी अनिल कठेरिया केमिकल टैंक में काम कर रहे थे। टैंक में अचानक जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिससे रावत और कठेरिया बेहोश हो गये।


मिश्रा ने बताया कि दोनों श्रमिकों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।