हॉस्टल में पढ़ाई के बजाए छात्राओं से बालों में तेल और बर्तन धुलवा रही थी वार्डन


रायबरेली-  उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा को सुधारने के चाहे जितने बड़े दावे करें लेकिन जिलों के हालात सुधरने के बजाए लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सरकार की सख्त कार्रवाई के बाद भी विद्यालयों में तैनात जिम्मेदार शिक्षक अपनी मनमानी और तानाशाही से बाज नहीं आ रहे है. ताजा मामला रायबरेली के कस्तूरबा गांधी विद्यालय का है जहां की वार्डन की तानाशाही के चलते बच्चे स्कूल में पढ़ाई के बजाए सफाई और बर्तन धोने को मजबूर हैं.


वार्डन की तानाशाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें बच्चे स्कूल की सफाई-धुलाई करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं विद्यालय के भीतर के हालत किस तरीके से है की वार्डन स्कूल में छात्राओं से अपने बालों में तेल लगवाती नजर आ रही है. कुछ ऐसे फोटो भी सामने आए हैं जिसमें बच्चे स्कूल के बर्तन साफ करते देखे गए.