गृह विभाग की वेबसाइट पर मिलेगी थानों के सीमांकन की अधिसूचना

,लखनऊ


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि थानों के ग्रामों से संबंधित सीमांकन की अधिसूचना गृह विभाग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।


उन्होंने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को अपने सभी अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि जिलों के गांवों से संबंधित सीमांकन की अधिसूचनाओं की जानकारी से निरन्तर अपडेट रहने के लिए शासन की वेबसाइट देखनी चाहिए। इसके साथ ही शासन के महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।