*भदोही: गोदाम में लगी भीषण आग से 10 लाख की काती स्वाहा,*
*डेढ़ घंटे बाद पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी*
भदोही। कोतवाली अंतर्गत पकरी फूलन देवी तिराहा के समीप स्थित काती के गोदाम में सोमवार को प्रातः आग लगने से 10 लाख की काती स्वाहा हो गया।
गोदाम में दो व्यापारियों के माल रखे थे। सूचना पर दमकल विभाग समेत तहसीलदार और कोतवाली पुलिस पहुच गई लेकिन तब तक माल जल गया।
जानकारी के अनुसार तिराहे स्थित मेहीलाल बिल्डिंग में विनोद कुमार का गोदाम है जिसे उन्होंने व्यापारी नारायण पुरोहित को भाड़े पर दिया है। साथ ही अपना भी कुछ माल वहां रखा था। विनोद गुप्ता ने बताया कि सुबह अचानक गोदाम से धुआं उठता देख अफरातफरी मच गई।
दमकल विभाग को सूचना देकर लोग सबमर्सिबल पंप से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लगभग डेढ़ घंटे बाद दो दमकलो ने पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू किया।
आग बुझाने में 3 घंटे से अधिक समय लग गए लेकिन आग बुझते बुझते 10 लाख की काती जलकर राख हो चुकी थी।
गोदाम में लगी भीषण आग से 10 लाख की काती स्वाहा,*