दुनिया की मीडिया ने कवर किया अयोध्या केस वॉशिंगटन पोस्ट से लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स तक ने किया कवर

*अयोध्या केस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला


अयोध्या में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवादित जमीन का मसला जो भारत में सदियों से चल रहा था, उसपर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. इस फैसले का इंतजार न सिर्फ पूरा देश बल्कि दुनिया कर रही थी, क्योंकि ये भारतीय इतिहास और राजनीतिक चश्मे से भी काफी बड़ा फैसला रहा. दुनिया की बड़ी न्यूज एजेंसियों, अखबारों, मीडियासाइट और न्यूज चैनलों ने अयोध्या पर कवरेज की, जो कुछ इस तरह रही.
अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस फैसले पर विस्तार से खबर लिखी, जिसकी हेडलाइन 'Court Backs Hindus on Ayodhya, Handing Modi Victory in His Bid to Remake India' रही. न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने आर्टिकल में लिखा है.