बिना पास के अयोध्या नहीं जा सकेंगे हल्के व भारी वाहन

 


_सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर प्रशासन ने लागू की यह व्यवस्था_


_कहोबा-मोतीगंज, गोण्डा। आगामी 20 नवम्बर तक तिपहिया, चौपहिया तथा बड़े वाहन अयोध्या के लिए अपने वाहनों की बुकिंग न करें। यदि किसी को अपरिहार्य परिस्थतियों में जाना ही है, तो पास अवश्य प्राप्त करें। यह निर्देश मोतीगंज थाने के कहोबा चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह ने रविवार को शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों व वाहन स्वामियों/चालकों की बैठक को संबोधित करते दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा, बारावफात, कार्तिक पूर्णिमा मेला तथा उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या विवाद पर आने वाले फैसले को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी तरह से शान्ति पूर्व माहौल बनाए रखने के लिए प्रयासरत है। अप सब इसमें सहयोग करें।बाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए चौकी प्रभारी ने बताया कि मनकापुर-दर्जीकुआ मार्ग पर कुल 17 प्राइवेट बसें चल रही हैं। मोतीगंज-मनकापुर मार्ग व दर्जीकुआ मनकापुर मार्ग पर 69 टैम्पो व जीपें चल रही हैं। समस्त वाहनों के मालिक व चालकों को अवगत करा दिया गया है कि वे 20 नवंबर तक अपने वाहनों की अयोध्या के लिए बुकिंग न करें। जो जिस रूट पर चल रहे हैं, उसी रूट पर अपना वाहन चलाएं और प्रशासन को शांति ब्यावस्था बनाए रखने में सहयोग करें। अयोध्या की तरफ बिना वाहन पास के कोई भी गाड़ी नहीं जाएगी। अपरिहार्य कारणों से जिनको अयोध्या जाना हो, वह पास बनवाकर ही जाएं। बैठक में चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह के अलावा मुख्य आरक्षी संजीत सिंह, हरि नारायन सिंह, किशन यादव के अलावा मनीष मिश्रा, कृष्ण कुमार पाण्डेय, दूध नाथ वर्मा, चालक माता प्रसाद पाण्डेय, राम पूजन समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्तान डेली न्यूज ने इस आदेश के प्रभावी होने की तिथि की जानकारी करने के लिए आज शाम थानाध्यक्ष मोतीगंज, अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक से बात करने का प्रयास किया किन्तु संवाद न हो सका।_