भोपाल पुलिस के हत्थे चढ़ा इंटरव्यू के लिए बुलाकर वारदात को अंजाम देने वाला शातिर ठग

 


भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) की एमपी नगर थाना पुलिस की गिरफ्त में आए इस शातिर ठग का नाम सिमरन सिंह है. आरोपी ने खुद का पता बस्ती पीर दाद, बाजवा कॉलोनी, जालंधर पंजाब (Jalandhar Punjab) बताया है. हालांकि आरोपी बहुत शातिर है और पुलिस उसका सही पता जानने की कोशिश कर रही है. पूछताछ (Investigation) में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी ने इंटरनेशनल वीजा दिलवाने का झांसा देकर भी ठगी की है.


नशीली दवा पिलाकर ठगी के साथ किया रेप


आपको बता दें कि 16 नवंबर को मुंबई से राखी गुणेकर नाम की महिला ने एमपी नगर थाने में सूचना दी थी कि उनके पति राजेंद्र 15 नवंबर को मुंबई से अपने दोस्त अनिल पवार के साथ भोपाल के लिए निकले थे, उनका फोन नहीं लग रहा है और उनके अकाउंट से दो लाख रुपए भी एमपी नगर की शाखा से निकाले गए हैं. इस सूचना पर पुलिस ने जांच की, तो राजेंद्र की मोबाइल लोकेशन राजहंस होटल में मिली. पुलिस ने होटल पहुंचकर देखा, तो अनिल और राजेंद्र होटल के कमरे में बेसुध पड़े हुए थे. उनका सामान गायब था और उनकी चेक बुक के जरिए दो लाख रुपए भी निकाल गए थे. इसके अलावा आरोपी ने एक महिला को कमला रेसीडेंसी में अपना शिकार बनाया और लूटपाट के साथ रेप भी किया....