लखनऊ, 30 नवम्बर (एएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के मोर्चे ग्राम स्वराज अभियान के तहत एक दिसम्बर से प्रारम्भ होकर महात्मा गांधी की बरसी 30 जनवरी तक राष्ट्रपिता के संदेश को लेकर पैदल गांव-गांव तक पहुंचेंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने ग्राम स्वराज अभियान से जुडे़ मोर्चा प्रमुखों को गांव में प्रवास करने के लिए कहा है।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री व अभियान प्रभारी गोबिन्द नारायण शुक्ल ने बताया कि सिंह तथा बंसल ने एक से सात दिसम्बर तक प्रत्येक जिले में कार्यशाला आयाजित करने के निर्देश दिये।
शुकल ने बताया कि जिलों में आयोजित होने वाली कार्यशालाओं में पार्टी के जिलाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, जिले में निवास करने वाले मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चो के क्षेत्रीय पदाधिकारी व जिला पदाधिकारियों के साथ मोर्चों के मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि दो माह तक चलने वाले अभियान में मोर्चो के पदाधिकारी आवंटित गांव के सभी बूथों पर प्रवास करते हुए बूथ समितियों के साथ बैठक करेंगे और गांव के प्रत्येक घर तक केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी को पहुंचायेंगे तथा लाभार्थियों से भेंट करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही भाजपा घर-घर जा कर फीडबैक लेने का भी काम करेगी।
शुक्ल ने बताया कि अभियान के तहत केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे तथा जम्मू कश्मीर से ले कर अनुच्छेद 370 व 35ए तक िक निर्णयों पर भी राय शुमारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता, सेवा, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प, जल संरक्षण, बेटी बचाओं-बेटी पढाओ, शिक्षा और पर्यावरण जैसे जनसरोकार के विषयों के साथ भाजपा जनता के बीच पहुंचेगी।