बेसिक शिक्षा परिषद में फिर लापरवाही।* मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी अफसर लापरवाह

*Lucknow* 


*बेसिक शिक्षा परिषद में फिर लापरवाही।*


मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी अफसर लापरवाह।


बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सभी बच्चों को नहीं बंटे स्वेटर।


आज तक 46 प्रतिशत बच्चों को ही मिले स्वेटर।


समय तिथि एक माह बढ़ाने के बाद भी पूरा नहीं हुआ वितरण का कार्य।


 प्रदेश के 1.58 लाख से अधिक स्कूलों में 1.59 करोड़ बच्चों को मिलना है स्वेटर।


जैम पोर्टल के जरिये स्वेटर खरीदने का था निर्देश।


30 नवंबर तक स्वेटर का होना था वितरण।


विभागीय लापरवाही से अभी तक बच्चों को नहीं मिला स्वेटर।


 बाराबंकी, बलरामपुर, सीतापुर, ललितपुर, चित्रकूट और बाँदा में 30 प्रतिशत भी नहीं बंटे स्वेटर।।