_बर्नर से निकलतीआग का उपयोग अब खाना बनाने के अलावा मोबाइल चार्ज करने में भी हो सकेगा

लखनऊ_*
 _बर्नर से निकलतीआग का उपयोग अब खाना बनाने के अलावा मोबाइल चार्ज करने में भी हो सकेगा। लखनऊ के छात्र प्रांजल ने इस तकनीक को विकसित किया है।_
_लखनऊ  गैस चूल्हे पर खाना पकाते वक्त बर्नर की आंच बर्तन को गर्म करती है, लेकिन काफी मात्र में यह बर्तन के इर्द-गिर्द यूं ही व्यर्थ हो जाती है। या कह सकते हैं कि इस आंच का पूरी तरह उपयोग नहीं हो पाता। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के एक स्कूली छात्र ने आंच का शतप्रतिशत सदुपयोग करने वाला उपकरण विकसित कर दिखाया है। इसके जरिये बची ऊर्जा से मोबाइल भी चार्ज किया जा सकता है। इस शोध को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। नेशनल इंस्पायर अवार्डस मानक में भी यह आविष्कार पुरस्कृत हुआ है।_