बाल दिवस के शुभ अवसर पर बीएचयू व काशी विद्यापीठ के छात्रों ने दिखाया अनोखा पहल।

 


*बच्चों को बुक व पेन वितरण कर शिक्षा की ओर अग्रसर रहने को दिया प्रेणना।*


वाराणसी।  बच्चों को टॉफी बिस्कुट चॉकलेट तो हर कोई बाट देता है, लेकिन उनको विद्या व ज्ञान को अर्जित कराने का कार्य बीएचयू के छात्रों ने कर दिखाया, हम आपको बता दें कि मड़ाव गांव भुल्लनपुर में स्थित कुछ बच्चे ऐसे हैं कि जो गरीबी के कारण स्कूल में नहीं जा पाते है।ऐसे ही अज्ञानता को प्रकाश में लाने के लिए  काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने गरीब व असहाय बच्चों को शिक्षा देने के लिए गांव में एक कोचिंग सेंटर खोला।जिसमें लगभग 60  बच्चो का निशुल्क एडमिशन किया गया। व पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती पर बच्चों को मिठाई व पाठ्य सामग्री वितरण किया।