'बाबा लिहSSS मोर खबरिया' और 'बाबुल की दुआएं लेती जा...' गीतों के बीच सामूहिक विवाह
------सलिल पांडेय, मिर्जापुर ।
शुभ घड़ी में रुदन से बही अश्रु-धाराएं
----
मांगलिक गीतों के बीच सुव्यवस्थित रहा सामूहिक विवाह कार्यक्रम
---
मिर्जापुर । मंत्री, DM, SP और प्रशासनिक अधिकारी पदेन जनता के माता-पिता ही होते हैं । गुरुवार को इन लोगों की उपस्थिति में नगर के राजकीय इंटर कालेज में जब सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तो मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी जहां अपनी संतानों को आशीर्वाद दे रहे थे, वहीं विवाह समारोह में विदाई के वक्त कन्या के माता-पिता भी 'बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले' आदि गीतों से आशीर्वाद देते देखे गए ।
ADM ने कहा वे 'कन्या पक्ष' के हैं
---
कार्यक्रम में ADM (F&R) श्री उदयप्रताप सिंह ने कहा कि वे कन्यापक्ष के हैं ।
CDO मांगलिक वेशभूषा
---
सादगी की प्रतिमूर्ति माने जाने वाली CDO श्रीमती प्रियंका निरंजन कार्यक्रम में मातृ स्वरूप में साड़ी में रही जबकि सामान्यतया वे प्रशासनिक परिधान में ही रहती हैं ।
सुशीलमय रहा कार्यक्रम
---
दो सप्ताह पहले ही जिले में आए DM श्री सुशील कुमार पटेल के काम करने की स्टाइल भी सुशीलयुक्त है लिहाजा 8-10 घण्टे का कार्यक्रम 'सुशीलमय' रहा । वरना इसी प्रांगण में पिछले साल महिलाओं के एक कार्यक्रम में लंच पैकेट के लिए इतनी भगदड़ मच गई थी कि न जाने कितने घायल हो गए थे ।
अच्छी व्यवस्था, समर्पित अधिकारी और कर्मचारी
---
PD श्री ऋषिमुनि उपाध्याय एवं DDO श्री अजितेंद्र मिश्र का होमवर्क इस बार बेहद उत्तम रहा । DM ने जोन, सुपरजोन तथा सेक्टरों जिसको लगाया, सब मुस्तैद रहे ।
AMA, DIO का प्रचार व्यापक रहा
---
जिला पंचायत के AMA श्री विंध्याचल कुशवाहा तथा DIO श्री ओमप्रकाश उपाध्याय ने हफ़्तों से उक्त कार्यक्रम के लिए व्यापक जनसम्पर्क और प्रचार प्रसार किया । लिहाजा लक्ष्य पूरा हुआ ।
काउंटर भी लगे
---
व्यावसायिक काउंटर भी लगे । जिसमें बूढ़ेनाथ मुहल्ले की फर्म आद्या फर्नीचर ने रियायत मूल्य पर फर्नीचर का काउंटर लगाया । गीता प्रेस की ओर से भी सत्यनारायण प्रिंटिंग प्रेस ने संस्कार प्रधान पुस्तकों का काउंटर लगाया ।
मंत्री ने सरकारी योजना पर प्रकाश डाला ।
---
भारी भीड़ के चलते ऊर्जावान हुए उर्जाराज्यमंत्री श्री रमाशंकर पटेल ने सामूहिक विवाह के लिए गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर के अधिष्ठाता एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की ओर से नवविवाहित दम्पत्तियों के मंगलमय जीवन की कामना की ।
गरीब नहीं अमीर कन्या
---
इस कार्यक्रम को कुछ लोगों ने गरीब कन्याओं का विवाह कहा । जबकि ये कन्याएं गरीब नहीं बल्कि पढ़ी-लिखी अमीर कन्याओं से आगे निकल गईं । फिजूलखर्ची रोकने की जो अपीलें होती हैं, उसका पालन इन्हीं कन्याओं ने करके दिखा दिया ।
चूल्हा, बॉक्स मौके पर दिया गया जबकि अन्य सामानों के लिए चेक देने की व्यवस्था है ।