67 *विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल

   
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 23 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिए बुधवार को कुलपति सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय का 23 वां दीक्षांत समारोह 3 दिसम्बर 2019 को आयोजित होगा। प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 23 वें दीक्षांत समारोह  हेतु अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है। उन्ही के हाथों 67 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलेगा। दीक्षांत समारोह के सफलता के लिए कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने 48 समितियों का गठन किया है।बुधवार को हुई बैठक में समिति के समन्वयकों ने अपने कार्यों की प्रगति कुलसचिव को  बताई। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभाग द्वारा दीक्षांत समारोह में उपाधि दिए जाने वालों की सूची तैयार की गई है। दीक्षांत समारोह में स्नातक के 17  एवं परस्नातक के 50 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलेगा। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा  गोद  लिए गाँव के राजकीय  विद्यालय के चयनित विद्यार्थियों एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाएगा। बैठक का संचालन कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने किया . इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके  सिंह, परीक्षा नियंता वीएन सिंह,प्रो अशोक श्रीवास्तव, प्रो  वंदना राय,  प्रो अविनाश पाथर्डीकर, डॉ मनोज मिश्र, प्रो अजय प्रताप सिंह, डॉ  राकेश यादव, डॉ नूपुर तिवारी,  डॉ सौरभ पाल , डॉ मनीष गुप्त,डॉ मुराद अली , डॉ आशुतोष सिंह , डॉ के एस  तोमर,डॉ संजय श्रीवास्तव,रहमतुल्ला ,विनोद तिवारी ,डॉ एमएम भट्ट समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
  *नशीला पदार्थ सुंघा कर तीन लाख का माल उठाया*
 जौनपुर। जिले के  रामपुर थाने के ठीक सामने 50 मीटर की दूरी पर स्थित रेखा देवी पत्नी दिनेश के घर में घुसकर लगभग तीन लाख की नगदी व जेवर चुरा ले जाने की घटना को अंाजम दिया गया है। रेखा देवी ने बताया है कि मेरी लड़की ज्योति की शादी एक दिसंबर को पड़ी है। बीती रात में रेखा देवी घर में सोई थी सायकॉल से ही घर में घुस कर बैठा चोर कोई नशीली पदार्थ सुंघा दिया जिससे वह बेहोश हो गई और ढाई लाख शादी हेतु रखा नगद ,रुपया व कान का झुमका ,कनफुल, व घड़ी चोर चुरा कर फरार हो गया। भोर में होश आया तो देखा कि चोर सारा सामान ले कर चंपत हो गया है।घटना की जानकारी नजदीकी थाने पुलिस को दे दिया गया है रेखा के पति 20 वर्ष से गायब है पुत्री ज्योति की 1 दिसंबर को शादी है।
*वाहन चलाते समय शराब न पिये, हेलमेट लगायें*
  जौनपुर। तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु जनपद के विभिन्न चैराहो, सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय परिसर, रोडवेज परिसर इत्यादि जगहों पर नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड नाटक फ्रेन्ड्स डांस ट्रस्ट के सलमान शेख एवं उनके सहायोगियों द्वारा किया गया। जिसमें नुक्कड नाटक के माध्यम से जन मानस को यह संदेश दिया गया कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करे, दो चक्का वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें, चार चक्का वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करे, कोई भी वाहन चलाते समय ईयर फोन का इस्तेमाल न करे, वाहन संचालन करते समय वाहन का समस्त प्रपत्र साथ रखे एवं बिना वैध लाइसेंस के वाहन का संचालन न करें। उक्त नुक्कड नाटक में सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए अपील किये कि जीवन अमूल्य है क्योकि आपके जीवन के साथ आपके परिवार का भी जीवन जुडा होता है इसलिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। इसी क्रम में कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने भी सड़क सुरक्षा सम्बन्धित नियमों की जानकारी विस्तार पूर्वक दिये और अपील किये कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्यक करें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्यक लगाये एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उक्त नुक्कड नाटक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), जौनपुर एस0पी0 सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), जौनपुर यू0बी0 सिंह के साथ ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे एवं फ्रेन्ड्स ग्रुप के नुक्कड नाटक टीम में आसिफ, सारिक, चांद, सत्यम एवं कन्हैया मौजूद रहे एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट लोगों को जागरूक करने हेतु बांटे गये। उक्त नुक्कड नाटक से हजारों लोग लाभान्वित हुये।