जौनपुर।
थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा 25000 रु0 का ईनामिया , हिस्ट्रीशीटर (15ए) व शातिर लूटेरा पुलिस मुठभेंड में गिरफ्तार-
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 18.11.2019को श्री रविशंकर छबि, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में डा0 श्री अनिल कुमार पांण्डेय,अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर व श्री सुशील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर,जौनपुर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र मय हमराह कर्म0 गण के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में रसैना तिराहे पर मौजूद थे कि कुद्दुपुर की तरफ से एक मोटर साइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हे हमराही कर्म0गण के माध्यम से रोकने का प्रयास किया गया वे अचानक पुलिस टीम पर लक्ष्य बनाकर फायरिंग करते हुए स्पीड से गाडी लेकर इन्दरियां की तरफ भागने लगे कि मौके पर उपलब्ध पुलिस बल के साथ बदमाशों का पीछा किया गया बदमाश रूक- रूक कर फायरिंग करते हुए पचोखर गांव इन्दरिया मार्ग पर इन्दरिया गांव से पहले सड़के के किनारे गढ्ढे में मोटरसाइकिल फेंककर बबुल झाड के जंगल में चले गये व पुलिस टीम पर फायरिंग करते रहें, आत्मसुरक्षार्थ के दृष्टिगत पुलिस टीम के तरफ से जवाबी फायरिंग किया गया जिससे एक अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र विरेन्द्र यादव नि0 शिवापार थाना- ला0बा0, जौनपुर के बायें पैर में गोली लगी जिससे वो घायल हो गया व एक अभियुक्त अर्जुन यादव पुत्र दशरथ यादव नि0 अहिरौली थाना- ला0बा0, जौनपुर अन्धेरे व जंगल का फायदा लेते हुए मौके से फरार हो गया । बदमाशों की गोली से पुलिस टीम के का0 संदीप तिवारी के बायें हाथ में गोली लगी जिससे वो घायल हो गये । घायल/ गिरफ्तार बदमाश के पास से एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर व नाजायज दो अदद जिन्दा कारतूस 4 अदद खोखा कारतूस 7.65 MM व दो अदद खोखा कारतूस 9mm व एक अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद हुआ जो थाना स्थानीय के मु0अ0सं0- 197/19 धारा 392 भादवि में वांछित अभियुक्त है । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 575/19 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 576/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 577/19 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार ईनामिया अभियुक्त का विवरण -
1- प्रदीप यादव पुत्र विरेन्द्र यादव नि0 शिवापार थाना- ला0बा0, जौनपुर । (ईनामिया 25000 रु0)
बरामदगी का विवरण-
1- एक देशी पिस्टल 32 बोर
2- एक मैगजीन 32 बोर
3- दो जिन्दा कारतूस, 4 खोखा कारतूस 7.65MM व दो 2 खोखा कारतूस 9 MM
4- एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट
आपराधिक इतिहासः - अभियुक्तः- प्रदीप यादव पुत्र विरेन्द्र यादव नि0 शिवापार थाना- ला0बा0, जौनपुर।
1. मु0अ0सं0- 27/05 धारा -302/307/504 भादवि लाइन बाजार, जौनपुर।
2. मु0अ0सं0- 28/05 धारा -25 आर्म्स एक्ट लाइन बाजार, जौनपुर ।
3.मु0अ0सं0-322/10 धारा -307 भादवि लाइन बाजार, जौनपुर ।
4.मु0अ0सं0-834/11 धारा -3/25 आर्म्स एक्ट लाइन बाजार, जौनपुर ।
5.मु0अ0सं0-858/11 धारा -110जी दं0प्र0सं0 लाइन बाजार, जौनपुर ।
6.मु0अ0सं0-1366/11 धारा-13 जुआ अधि0 लाइन बाजार, जौनपुर ।
7.मु0अ0सं0-1062/16 धारा -13 जुआ अधि0 लाइन बाजार, जौनपुर ।
8.मु0अ0सं0-189/12 धारा -392/412 भादवि सरायख्वाजा, जौनपुर ।
9.मु0अ0सं0-197/19 धारा -392 भादवि लाइन बाजार, जौनपुर ।
10.मु0अ0सं0-576/19 धारा -307 भादवि लाइन बाजार, जौनपुर ।
11.मु0अ0सं0-577/19 धारा -3/25 आर्म्स एक्ट लाइन बाजार, जौनपुर ।
12.मु0अ0सं0-578/19 धारा -41/411 भादवि लाइन बाजार, जौनपुर ।
गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली टीमः-
1-नि0 संजीव कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार जौनपुर।
2-उ0नि0 अंगद प्रसाद तिवारी, चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज, जौनपुर ।
3-उ0 नि0 कौशलेन्द्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी चौकियाधाम, थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
4-उ0 नि0 श्रीप्रकाश राय चौकी प्रभारी सिविल लाइन, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
5-उ0नि0 रामजी सैनी, उ0नि0 द्वारिका प्रसाद यादव,हे0का0 राजेश सिंह, का0 संदीप तिवारी,का0 सत्यप्रकास सिंह,का0 पंकज पुरी ,का0 दिलीप सिंह,का0 देवानन्द,का0 विजय यादव थाना- लाइन बाजार, जौनपुर