22 वर्षीय युवक सूरत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

लखनऊ


22 वर्षीय युवक सूरत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।


थाना जानकीपुरम अंतर्गत तिवारीपुर नई बस्ती की घटना।


घर में अकेला था युवक सभी लोग गए थे आलमबाग तेरहवीं में


22 वर्षीय युवक सूरज घर में था अकेला सीढ़ियों के पास पाई गई डेड बॉडी नाक और मुंह से निकल रहा था खून मारपीट के या किसी अन्य औजार से वार के नहीं पाए गए निशान।


मौत गिरने से हुई या किसी अन्य वजह से पुलिस कर रही पूरे मामले की छानबीन। 


इस्पेक्टर जानकीपुरम मोहम्मद अशरफ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बॉडी को भिजवाया पोस्टमार्टम के लिए।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मौत की वजह क्या थी।


थाना जानकीपुरम अंतर्गत तिवारीपुर नई बस्ती का मामला जानकीपुरम पुलिस कर रही पूरे मामले की छानबीन।