1460 करोड़ में पूरा होगा Cm कमलनाथ का 'सपना', छिंदवाड़ा बनेगा एजुकेशन-मेडिकल का हब

 


छिंदवाड़ा. मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief Minister Kamal Nath) ने आज छिंदवाड़ा ( Chhindwara) में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्‍होंने 224 करोड़ की लागत से बनने वाले जेल कॉम्प्लेक्स (Jail Complex) की आधारशिला भी रखी. आपको बता दें कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल 1460 करोड़ में बनाया जा रहा है और इस 9 मंजिला हॉस्पिटल के ऊपर हेलीपैड (Helipad) होगा. छिंदवाड़ा में मध्य भारत का सबसे बेहतर हॉस्पिटल बनाना मुख्यमंत्री कमलनाथ का सपना था. जबकि कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विजय लक्ष्मी साधो, सुखदेव पांसे, लखन घनघोरिया और बाला बच्चन मुख्य रूप से मौजूद थे....