विश्व में छाई मंदी के बीच भारत का प्रदर्शन बहुत शानदार: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम


विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) के अध्यक्ष बॉर्ज ब्रेनडे (WEF President Borge Brende) का कहना है कि दुनियाभर में छाई मंदी के बीच भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. भारत एक युवा अर्थव्यवस्था है और इसमें काफी क्षमताएं हैं
नई दिल्ली. भारत एक युवा अर्थव्यवस्था है और इसमें काफी क्षमताएं हैं. दुनियाभर में छाई मंदी के बीच भारत की जबरदस्त मजबूती और लचीलापन उसके के शानदार प्रदर्शन को दिखाता है. यह बात World Economic Forum  (डब्ल्यूईएफ) के अध्यक्ष बॉर्ज ब्रेनडे (World Economic Forum, President, Borge Brende ) बुधवार को कही है. ब्रेनडे का कहना है कि दक्षिण एशिया के विकास और वैश्विक आर्थिक वृद्धि को सतत बनाए रखने में भारत अहम भूमिका निभा सकता है.


डब्ल्यूईएफ, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ मिलकर भारत आर्थिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन करता है. डब्ल्यूईएफ राजनीति, कारोबार और समाज के अन्य लोगों के साथ मिलकर वैश्विक, क्षेत्रीय और औद्योगिक एजेंडा को आकार देने का काम करता है. मंच 33वें भारत आर्थिक सम्मेलन का आयोजन तीन से चार अक्टूबर को दिल्ली में कर रहा है.