वैष्णो देवी कटरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्आघाटन आज

वैष्णो देवी कटरा के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज शुभारंभ होगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.


वैष्णो देवी कटरा के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज शुभारंभ होगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. हालांकि, वंदे भारत एक्सप्रेस की रेगुलर सेवा 5 अक्टूबर से शुरू होगी. इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.


वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ 3 अक्टूबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होगा. ट्रेन को सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वंदे भारत अंबाला, लुधियाना, जम्मू तवी होते हुए शाम 5 बजकर 50 मिनट पर कटरा पहुंचेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस की कटरा से वापसी दोपहर 3 बजे होगी, जो नई दिल्ली देर रात 11 बजे पहुंचेगी.