सराहनीय कार्य (प्रेस विज्ञप्ति) थाना जी.आर.पी कैण्ट

सराहनीय कार्य (प्रेस विज्ञप्ति) थाना जी.आर.पी कैण्ट वाराणसी
 आज दिनांक- 19.10.2019 को उ0नि0श्री अनिल कुमार चौरसिया मय हमराह उ0नि0श्री वीरेन्द्रनाथ यादव, का0 2531 तारिक अनवर, का0 533 अशोक कुमार यादव, का0 सत्येन्द्र कुमार यादव के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी अपराधी रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग में सरकुलेटिंग एरिया में था कि जरिये मुखबीर सूचना पर एक व्यक्ति  डीलक्स शौचालय के पास आटो स्टेण्ड के अन्दर बैठा है । जिसके पास चोरी का मोबाइल व जेवरात है  समय करीब 5.25 बजे हिरासत पुलिस में लेकर नियमानुसार जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूंछा गया तो अपना नाम-राहुल साहनी पुत्र शैल कुमार साहनी निवासी 12/बी नया महादेव राजघाट थाना आदमपुर जिला वाराणसी उम्र 21 वर्ष बताया अभियुक्त के कब्जे से  मु0अ0सं0 258/19 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित एक एमआई कम्पनी का मोबाइल व मु0अ0सं0 264/19 धारा 380 भादवि सम्बन्धित OPPO कम्पनी का मोबाइल एव चोरी के जेवरात पीली व सफेद धातु का बरामद हुआ, बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं-310/19 धारा-411/414 भा.द.वि पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया।


गिरफ्तार करने वाली टीम -
उ0नि0श्री अनिल कुमार चौरसिया - जीआरपी चौकी काशी 
उ0नि0श्री वीरेन्द्रनाथ यादव थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी
का0 2531 तारिक अनवर  थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी
का0 533 अशोक कुमार यादव थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी
का0 सत्येन्द्र कुमार यादव थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1- राहुल साहनी पुत्र शैल कुमार साहनी निवासी 12/बी नया महादेव राजघाट थाना आदमपुर जिला वाराणसी उम्र 21 वर्ष