जौनपुर। हिदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री प्रिस जायसवाल ने गुरुवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ऐसा आत्मघाती कदम उठाने का कारण साफ नहीं हो सका है। घटना के बाद सदमे से उनकी मां की भी हालत नाजुक हो गई। पास-पड़ोस के लोग पारिवारिक कलह के चलते मौत को गले लगाने की बात कह रहे हैं। पुलिस छानबीन में जुटी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के जीतापट्टी (मरदानपुर) मोहल्ला निवासी प्रिंस जायसवाल (24) पुत्र ओमकार जायसवाल का शव घर में प्रथम तल पर कमरे में छत में लगे लोहे के हुक में गमछे से फंदे के सहारे लटका दिखते ही घर में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
सूचना पर भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी रामजनम यादव सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पूछताछ में परिजन आत्महत्या के कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सके। इसी दौरान रो-बिलख रही उनकी मां सीमा जायसवाल की हालत सदमे से बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में परिजनों व पड़ोसियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
पेशे से रेडीमेड कपड़ा वस्त्र व्यवसायी प्रिस जायसवाल की सब्जी मंडी में जायसवाल धर्मशाला के नीचे दुकान है।
ढाई महीने पहले दुर्घटना में हुए थे घायल प्रिस जायसवाल गत 28 जुलाई को कैथी स्थित मारकंडेय महादेव से दर्शन-पूजन कर वाराणसी होकर लौटते समय बाबतपुर के पास बाइक के डिवाइडर से टकरा जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इस दुर्घटना में उनके करीबी मित्र विशाल अग्रहरि रूद्राक्ष की मौत हो गई थी। करीब तीन सप्ताह बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार के बाद प्रिस जायसवाल की जान बच सकी थी।