मसौली बाराबंकी। डायल 100 पर दी गयी सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की तहकीकात की वही मत्स्य पालक की पत्नी ने अज्ञात लोगो के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।
मामला थाना क्षेत्र के ग्राम किंहौली का है। बताते चले कि गत 27 सितम्बर को किंहौली निवासी दलित जसकरन उर्फ़ चन्ना पुत्र भगौती प्रसाद का शव गांव में ही स्थित मत्स्य पालक चन्द्रिका, दीपक पुत्रगण मैकू के तालाब से बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हुई हत्या की पुष्टि होने पर मृतक की पत्नी रंजना देवी की तहरीर पर हत्या के दर्ज नामजद मुकदमे में चन्द्रिका,दीपक पुत्रगण मैकू व दिलीप पुत्र रामजियावन को पुलिस ने जेल भेज दिया था।
बीती रात्रि हत्यारोपियों के तालाब में जहरीली दवा डालने से दो तालाबो में पली लाखो रूपये कीमत की मछलियाँ मर गयी। भोर में तालाब में तड़पती मछलियों को देख डायल हाएंड्रेड को सूचना दी तथा हल्का दारोगा गुलाम मसूद ने मामले की तहकीकात की। जेल में बन्द दीपक की पत्नी गीता देवी ने अज्ञात लोगो द्वारा तालाब में दवा डालने की तहरीर दी है।
प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत ने बताया कि तालाब में जहरीली दवा डालने की तहरीर मिली है मौके पर पुलिस भेजी गयी है जिसकी जांच की जा रही है।मामला पुरानी रंजिश का है